ITR Filing: कर्नाटक हाईकोर्ट ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (TAR) दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर करने का निर्देश दिया है। यह आदेश कर्नाटक स्टेट चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (KSCAA) की याचिका पर दिया गया। याचिका में कहा गया था कि टैक्स ऑडिट फाइल करने के लिए अधिक समय की जरूरत है। इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इसी तरह का निर्देश जारी किया था।