भारत में मीडसाइज SUV की डिमांड ज्यादा रहती है। लोग फैमिली और ऑफिस के लिए मीडसाइज SUV का यूज अधिक करते हैं। इसलिए Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों की बिक्री ज्यादा होती है। इसी को देखते हुए अब कई कंपनियां नए मॉडल पेश करने की तैयारी में हैं। आने वाले महीनों में Kia, Renault, Nissan और Tata Motors अपनी नई SUVs लान्च करेगी। खास बात ये है कि इनमें ADAS और हाइब्रिड इंजन जैसे एडवांस फीचर देखने को मिल सकतै हैं। अब आइए आपको हम इन कारों के फीचर के बारे में डिटले में बताते हैं।
