Maruti Wagon R: हाल ही में केंद्र सरकार ने नई जीएसटी दरों की घोषणा की थी, जिसे 22 सितंबर से देश में लागू कर दिया गया। ऐसे में नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारें अब पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। इस लिस्ट में Maruti Wagon R भी शामिल है। इसके बेस LXI वेरिएंट की शोरूम कीमत 4,98,900 रुपये है। यह तीन पावरट्रेन विकल्पों में आती है। इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। अब आइए जानते हैं EMI की डिटेल्स और फीचर्स के बारे में।