Paytm: पेटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन रिवार्ड मिलेगा। Paytm वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये कॉइन डिजिटल गोल्ड में बदले जा सकेंगे। यह सुविधा कई तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू होगी। जैसे स्कैन एंड पे, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल पेमेंट और रेकरिंग पेमेंट्स आदि। यूजर्स चाहे UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें, सभी तरह से किये गए पेमेंट पर ये लागू होगा। खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड और रूपे क्रेडिट कार्ड से किए गए UPI पेमेंट्स पर दोगुने गोल्ड कॉइन मिलेंगे।