Get App

पेटीएम हर ट्रांजेक्शन पर देगा गोल्ड कॉइन रिवार्ड, फेस्टिव सीजन में जानें कैसे करेगा काम

Paytm: पेटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन रिवार्ड मिलेगा। Paytm वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये कॉइन डिजिटल गोल्ड में बदले जा सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 1:28 PM
पेटीएम हर ट्रांजेक्शन पर देगा गोल्ड कॉइन रिवार्ड, फेस्टिव सीजन में जानें कैसे करेगा काम
Paytm वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन मिलेंगे।

Paytm: पेटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन रिवार्ड मिलेगा। Paytm वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये कॉइन डिजिटल गोल्ड में बदले जा सकेंगे। यह सुविधा कई तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू होगी। जैसे स्कैन एंड पे, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल पेमेंट और रेकरिंग पेमेंट्स आदि। यूजर्स चाहे UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें, सभी तरह से किये गए पेमेंट पर ये लागू होगा। खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड और रूपे क्रेडिट कार्ड से किए गए UPI पेमेंट्स पर दोगुने गोल्ड कॉइन मिलेंगे।

कॉइन कैसे मिलेंगे?

कंपनी ने बताया कि हर ट्रांजैक्शन पर यूज़र्स को ट्रांजेक्शन की राशि का 1% गोल्ड कॉइन मिलेगा। उदाहरण के तौर पर 10,000 रुपये खर्च करने पर 100 गोल्ड कॉइन मिलेंगे। 1.5 लाख रुपये खर्च करने पर 1,500 गोल्ड कॉइन मिलेंगे, जिनकी कीमत करीब 15 रुपये होगी। यानि असल में यह 0.01% कैशबैक जैसा है, लेकिन कैश की जगह डिजिटल गोल्ड के रूप में।

क्यों लॉन्च किया गया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें