Get App

Festive season 2025: फेस्टिव सीजन में कार लेने का है प्लान? 7.6% पर मिलेगा कार लोन

Festive season 2025: त्योहारों से पहले कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। फेस्टिव सीजन के कारण देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने कार लोन पर आकर्षक ऑफर्स लॉन्च किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:11 PM
Festive season 2025: फेस्टिव सीजन में कार लेने का है प्लान? 7.6% पर मिलेगा कार लोन
Festive season 2025: त्योहारों से पहले कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।

Festive season 2025: त्योहारों से पहले कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। फेस्टिव सीजन के कारण देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने कार लोन पर आकर्षक ऑफर्स लॉन्च किए हैं। इनमें ब्याज दरों में कटौती, प्रोसेसिंग फीस पर छूट और लंबे पीरियड तक आसान किश्तों का विकल्प शामिल है। बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और केनरा बैंक जैसे बड़े बैंक इस रेस में आगे हैं।

कार लोन पर ब्याज दरें

पैसा बाजार डॉट कॉम की वेबसाइट के मुताबिक सितंबर 2025 में नई कार के लिए लिए जाने वाले 5 लाख रुपये के कार लोन 5 साल के पीरियड पर ब्याज दरें 7.60% से 9.99% के बीच हैं। इनमें सरकारी बैंक आमतौर पर कम दर पर लोन दे रहे हैं, जबकि प्राइवेट बैंक थोड़ा ज्यादा ब्याज वसूलते हैं।

यूको बैंक इस समय सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। यहां ब्याज दरें 7.60% से शुरू होती हैं। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक भी करीब 7.80% से 7.85% तक की शुरुआती दर पर कार लोन दे रहे हैं। अगर प्राइवेट बैंकों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 9.10% से और एचडीएफसी बैंक 9.20% से ब्याज दर वसूल रहे हैं। इनके मुकाबले सरकारी बैंक थोड़ा सस्ता कार लोन ऑफर कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें