छत्तीसगढ़ के हजारों गरीब परिवार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर अपने बिजली बिल के भारी बोझ से निजात पा रहे हैं। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर अब उन्हें हर महीने 2,000 से 3,000 रुपये तक के बिजली बिल की चिंता नहीं करनी पड़ती। गांव के निवासी रमाकांत का कहना हैं कि इस योजना की मदद से उनकी बचत हुई है, जिसे वे अपने परिवार की अन्य जरूरी जरूरतों में इस्तेमाल कर पा रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने देश के गरीब-समाज को बिजली की सुलभता का यह उपहार दिया।