Get App

Muft Bijli Yojana: अब आपके बिजली का बिल आएगी जीरो...पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाखों घरों को होगा फायदा

Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, सरकार परिवारों के घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने में 60% तक सब्सिडी देती है, जिससे वे हर महीने लगभग 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना से बिजली के बिल में भारी बचत होती है और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:24 PM
Muft Bijli Yojana: अब आपके बिजली का बिल आएगी जीरो...पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाखों घरों को होगा फायदा

छत्तीसगढ़ के हजारों गरीब परिवार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर अपने बिजली बिल के भारी बोझ से निजात पा रहे हैं। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर अब उन्हें हर महीने 2,000 से 3,000 रुपये तक के बिजली बिल की चिंता नहीं करनी पड़ती। गांव के निवासी रमाकांत का कहना हैं कि इस योजना की मदद से उनकी बचत हुई है, जिसे वे अपने परिवार की अन्य जरूरी जरूरतों में इस्तेमाल कर पा रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने देश के गरीब-समाज को बिजली की सुलभता का यह उपहार दिया।

योजना का उद्देश्य और लाभ

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मूल उद्देश्य है देश के घरों में 3 किलोवाट तक की रूफटॉप सोलर प्रणाली लगाना और 60% तक सब्सिडी प्रदान करके प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देना। इससे लगभग 1 करोड़ परिवार सालाना लगभग 15,000 करोड़ रुपये की बचत कर सकेंगे। योजना से न केवल बिजली बिल कम होंगे, बल्कि पावर कट की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा और साफ-सुथरी, हरित ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा। इस योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टालेशन के लिए सरकार हर राज्य और पंचायत स्तर पर डिजिटल आवेदन प्रणाली के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं, जैसे सोलर पैनल उत्पादन, इंस्टालेशन और रखरखाव के क्षेत्र में।

सब्सिडी और आवेदन प्रक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें