Get App

Pace Digitek IPO: 26 सितंबर से खुलेगा ₹819 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड, लेटेस्ट GMP सहित जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Pace Digitek IPO: पेस डिजिटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹208 से ₹219 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 68 शेयर है। एक रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए ₹14,892 की आवश्यकता होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 3:38 PM
Pace Digitek IPO: 26 सितंबर से खुलेगा ₹819 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड, लेटेस्ट GMP सहित जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
पेस डिजिटेक आईपीओ में 3.74 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है

Pace Digitek IPO: बेंगलुरु बेस्ड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी पेस डिजिटेक का आईपीओ शुक्रवार, 26 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल जाएगा। अपने आईपीओ से कंपनी का लक्ष्य ₹819.15 करोड़ जुटाना है। पेस डिजिटेक का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। यह आईपीओ 30 सितंबर को बंद होगा, और कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। क्या करती है कंपनी, कैसी है वित्तीय सेहत और कितना है प्राइस बैंड? जानिए इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

10 पॉइंट्स में जानिए पेस डिजिटेक IPO की पूरी डिटेल्स

1- पेस डिजिटेक IPO बोली की तारीखें: पेस डिजिटेक का आईपीओ शुक्रवार, 26 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, 30 सितंबर को बंद होगा।

2- प्राइस बैंड: पेस डिजिटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹208 से ₹219 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें