Pace Digitek IPO: बेंगलुरु बेस्ड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी पेस डिजिटेक का आईपीओ शुक्रवार, 26 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल जाएगा। अपने आईपीओ से कंपनी का लक्ष्य ₹819.15 करोड़ जुटाना है। पेस डिजिटेक का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। यह आईपीओ 30 सितंबर को बंद होगा, और कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। क्या करती है कंपनी, कैसी है वित्तीय सेहत और कितना है प्राइस बैंड? जानिए इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।