Seshaasai Technologies IPO: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 69.64 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गया है। 813.07 करोड़ रुपये साइज वाले इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 189.49 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 51.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.46 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 9.50 गुना भरा।