Get App

किडनैपिंग, फिरौती और स्टॉक क्रैश... SEBI ने प्रमोटरों की 'फिल्मी कहानी' का किया पर्दाफाश; ₹48 करोड़ की होगी वसूली

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड (Seacoast Shipping Services Ltd) और उसके प्रमोटरों पर कड़ी कार्रवाई की है। कंपनी पर आरोप था कि उसने निवेशकों से राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम का गलत इस्तेमाल किया। इसके जवाब में कंपनी ने दावा किया यह रकम प्रमोटर मनीष शाह के बेटे के अपहरण के बाद कथित तौर पर ‘फिरौती’ के रूप में दी गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:43 PM
किडनैपिंग, फिरौती और स्टॉक क्रैश... SEBI ने प्रमोटरों की 'फिल्मी कहानी' का किया पर्दाफाश; ₹48 करोड़ की होगी वसूली
SEBI की जांच के दौरान प्रमोटरों और डायरेक्टरों ने लगातार अलग-अलग और विरोधाभासी बयान दिए

शेयर बाजार का यह मामला आपको किसी फिल्म की कहानी जैसा लग सकता है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI ) ने एक चौंकाने वाले में लॉजिस्टिक्स कंपनी सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड (Seacoast Shipping Services Ltd) और उसके प्रमोटरों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कंपनी का स्टॉक पिछले 1 साल में 70% से ज्यादा क्रैश हो चुका है।

कंपनी पर आरोप था कि उसने निवेशकों से राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम का गलत इस्तेमाल किया। इसके जवाब में कंपनी ने एक अजीबोगरीब स्पष्टीकरण दिया। कंपनी ने दावा किया यह रकम प्रमोटर मनीष शाह के बेटे के अपहरण के बाद कथित तौर पर ‘फिरौती’ के रूप में दी गई।

सेबी ने जांच में फर्जी पाया पूरा मामला

SEBI ने जब इसकी पड़ताल की तो उसने इस पूरे मामले को फर्जी पाया। SEBI ने कंपनी की सफाई को खारिज करते हुए 24 सितंबर को एक आदेश जारी किया। इस आदेश में सेबी ने विस्तार से बताया कि कैसे सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की, फर्जी खाते बनाए और सालों तक निवेशकों को गुमराह किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें