शेयर बाजार का यह मामला आपको किसी फिल्म की कहानी जैसा लग सकता है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI ) ने एक चौंकाने वाले में लॉजिस्टिक्स कंपनी सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड (Seacoast Shipping Services Ltd) और उसके प्रमोटरों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कंपनी का स्टॉक पिछले 1 साल में 70% से ज्यादा क्रैश हो चुका है।