Get App

Leh Ladakh Violence: BJP का आरोप, कांग्रेस पार्षद ने कैमरे पर भीड़ को उकसाया, 48 गिरफ्तार

Leh Protest: हिंसा के बाद लेह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए CRPF और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को भी तैनात किया गया है। लोगों को संवेदनशील जगहों पर जाने से रोकने के लिए सड़कों पर कटीले तार लगाए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 3:03 PM
Leh Ladakh Violence: BJP का आरोप, कांग्रेस पार्षद ने कैमरे पर भीड़ को उकसाया, 48 गिरफ्तार
Leh Ladakh Violence: BJP का आरोप, कांग्रेस पार्षद ने कैमरे पर भीड़ को उकसाया, 48 गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लद्दाख में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया है और कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैनजिन त्सेपाग की हिंसक भीड़ में शामिल होने की तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं। लद्दाख में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हुए हैं। अब तक 48 लोगों को हिरासत में लिया गया है और एक FIR दर्ज की गई है। कारगिल के जिला मजिस्ट्रेट ने BNS की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे जुलूस, रैलियां और गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लग गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि अपर लेह वार्ड के कांग्रेस पार्षद त्सेपाग को लद्दाख में हाल ही में हुए दंगों के दौरान भीड़ को उकसाते हुए देखा गया था।

हिंसा के बाद लेह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए CRPF और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को भी तैनात किया गया है। लोगों को संवेदनशील जगहों पर जाने से रोकने के लिए सड़कों पर कटीले तार लगाए गए हैं। किसी भी विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की भी भारी संख्या में तैनाती की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें