भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लद्दाख में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया है और कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैनजिन त्सेपाग की हिंसक भीड़ में शामिल होने की तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं। लद्दाख में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हुए हैं। अब तक 48 लोगों को हिरासत में लिया गया है और एक FIR दर्ज की गई है। कारगिल के जिला मजिस्ट्रेट ने BNS की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे जुलूस, रैलियां और गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लग गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।