एसबीआई कार्ड और इंडिगो ने मिलकर एक को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड वैसे लोगों के लिए है, जो ज्यादा हवाई यात्राएं करते हैं। इस कार्ड के जरिए होने वाले हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को 'इंडिगो ब्लूचिप्स' मिलेगा। इसका इस्तेमाल इंडिगो के फ्लाइट्स टिकट, फ्लाइट सीट, मील (खाना) के लिए किया जा सकता है। इडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है, जबकि एसबीआई कार्ड इंडिया की कार्ड इश्यू करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।