कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यारानोव ने गांजा या भांग (Cannabis or marijuana) के इस्तेमाल के प्रति आगाह किया है। कैनाबिस या मारिजुआना के चिकित्सकीय इस्तेमाल को पिछले कुछ साल में काफी लोकप्रियता मिली है। क्लेवलैंड क्लीनिक के मुताबिक न्यूरोपैथिक मामलों में भयंकर दर्द में राहत के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, मेयो क्लीनिक के अनुसार, ये दवा के तौर पर मिर्गी के इलाज या कैंसर के इलाज की वजह से होने वाली मितली या उल्टी के इलाज के लिए भी दिया जाता है। कुछ मामलों में एनोरेक्सिया के मरीजों को भी ये दवा के तौर पर दिया जाता है।