Get App

इस एक आदत की वजह से बढ़ रहा है दिल की बीमारी का खतरा, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सतर्क

भांग, जिसे मारिजुआना या कैनाबिस भी कहते हैं, काफी समय से इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती रही है। लेकिन इसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से हार्ट अटैक सहित दिल की गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। इसके बारे में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यारानोव ने आगाह किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 2:06 PM
इस एक आदत की वजह से बढ़ रहा है दिल की बीमारी का खतरा, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सतर्क
भांग के रोजाना इस्तेमाल से दिल का दौरा समेत हृदय से संबंधित दूसरी बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यारानोव ने गांजा या भांग (Cannabis or marijuana) के इस्तेमाल के प्रति आगाह किया है। कैनाबिस या मारिजुआना के चिकित्सकीय इस्तेमाल को पिछले कुछ साल में काफी लोकप्रियता मिली है। क्लेवलैंड क्लीनिक के मुताबिक न्यूरोपैथिक मामलों में भयंकर दर्द में राहत के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, मेयो क्लीनिक के अनुसार, ये दवा के तौर पर मिर्गी के इलाज या कैंसर के इलाज की वजह से होने वाली मितली या उल्टी के इलाज के लिए भी दिया जाता है। कुछ मामलों में एनोरेक्सिया के मरीजों को भी ये दवा के तौर पर दिया जाता है।

हालांकि, हृदय रोग विशेषज्ञ, एमडी, डॉ. दिमित्री यारानोव के अनुसार, इसके उपयोग से जुड़े कुछ जोखिम हैं जिन्हें कई लोग अब भी अनदेखा करते हैं। उन्होंने बताया, ‘हम दशकों से तंबाकू और शराब के खतरों के बारे में जानते हैं। लेकिन भांग या कैनाबिस को लेकर उस तरह की जांच नहीं हुई है। जबकि टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल (THC) की क्षमता में इजाफा हुआ है और इसका इस्तेमाल आसमान छू रहा है।’

दिल के दौरे का खतरादोगुना कर रही रोज की ये आदत

डॉ. यारानोव ने 26 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, बताया कि कैसे भांग के दैनिक इस्तेमाल से दिल का दौरा समेत हृदय से संबंधित दूसरी बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है। उन्होंने भांग के रोजाना इस्तेमाल से होने वाले संभावित नुकसानों की एक सूची बनाई है, जो इस तरह है,

  • हार्ट अटैक होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें