Get App

सावधान! पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर बना सकते हैं आपको बीमार, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

पब्लिक टॉयलेट में हैंड ड्रायर होना आम बात हो गया है। इस मशीन की मदद से हाथ धोने के बाद, सुखाने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है? दरअसल, पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर न केवल हाथों को सुखाते हैं बल्कि हवा में बेक्टीरिया फैलाते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:42 AM
सावधान! पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर बना सकते हैं आपको बीमार, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
सावधान! पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर बना सकते हैं आपको बीमार, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

आजकल पब्लिक टॉयलेट में हैंड ड्रायर होना आम बात हो गया है। इस मशीन की मदद से हाथ धोने के बाद, सुखाने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है? रिसर्च के मुताबिक, पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर न केवल आपके हाथों को सुखाते हैं बल्कि हवा में बेक्टीरिया और वायरल फैलाते हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर उन लोगों के ल‍िए यह एक बड़ा खतरा है जि‍नकी इम्‍यूनि‍टी कमजोर है या जो पहले से ही बीमार हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर आखिर सेहत के लिए कैसे हानिकारक हैं।

पब्‍ल‍िक टॉयलेट के हैंड ड्रायर हैं हान‍िकारक

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी के मुताब‍िक, पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से हवा में एरोसोल और बैक्टीरिया की मात्रा 3.81 × 10² CFU/m³ तक बढ़ जाती है। यह अध्ययन सार्वजनिक शौचालयों में हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों की पुष्टि करता है।

हैंड ड्रायर कैसे फैलाते हैं कीटाणु?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें