Get App

AI in Tirupati temple: तिरुमला मंदिर बनेगा देश का पहला AI-संचालित मंदिर, स्मार्ट सिस्टम करेगा चेहरे पहचानने से लेकर भीड़ तक कंट्रोल

AI in Tirupati temple: भारत के मशहूर धार्मिक स्थलों में से एक तिरुमला मंदिर में जल्द ही AI कमांड कंट्रोल सेंटर शुरू होने जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए मंदिर में उमड़ रहे भीड़ को संभालने का काम किया जाएगा। और देखा जाएगा कि कितने लोग दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 10:49 AM
AI in Tirupati temple: तिरुमला मंदिर बनेगा देश का पहला AI-संचालित मंदिर, स्मार्ट सिस्टम करेगा चेहरे पहचानने से लेकर भीड़ तक कंट्रोल
तिरुमला मंदिर बनेगा देश का पहला AI-संचालित मंदिर, स्मार्ट सिस्टम करेगा चेहरे पहचानने से लेकर भीड़ तक कंट्रोल

AI in Tirupati temple: भारत के मशहूर धार्मिक स्थलों में से एक तिरुमला मंदिर में जल्द ही AI कमांड कंट्रोल सेंटर शुरू होने जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए मंदिर में उमड़ रहे भीड़ को संभालने का काम किया जाएगा। और देखा जाएगा कि कितने लोग दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं। यह देश का पहला मंदिर होगा जहां कमांड सेंटर शुरु होगा। यही वजह है क‍ि त‍िरुपत‍ि मंद‍िर को भारत का पहला ‘AI Temple’ कहा जा रहा है। आइए इस मंदिर में लगे इस AI सिस्टम के बारे में डिटेल में जानते हैं।

AI कंट्रोल सेंटर की खासियत

मंदिर में नया इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर वैकुंठम-1 कॉम्प्लेक्स में बनाया गया है। यहां एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है, जिसपर मंदिर परिसर के सभी CCTV कैमरों की लाइव फीड देखी जा सकेगी। इस आधुनिक सिस्टम का संचालन 25 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञों की टीम करती है। खास बात यह है कि इसमें AI से लैस कैमरे लगे हैं, जो चेहरे की पहचान आराम से कर सकेंगे। ये कैमरे आसानी से यह गिन सकते हैं कि कतार में कितने श्रद्धालु मौजूद हैं और दर्शन में अनुमानित कितना समय लगेगा। इस तकनीक की मदद से अधिकारी भक्तों की भीड़ को और अधिक प्रभावी तरीके से नियंत्रित कर पाएंगे।

AI सिस्टम भीड़ को का स्मार्ट तरीके से करेगी मैनेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें