Nepal Gen-Z Protest : नेपाल के Gen-Z युवा यानी 15-16 साल से लेकर 25 साल के युवा सड़क पर उतर आए हैं। नेपाल में हुए सोशल मीडिया बैन ने इन युवाओं के अंदर वो गुस्सा पैदा कर दिया है जिसने अब पूरे नेपाल को अपनी जद में ले लिया है। सोमवार (8 सितंबर) को हुए हिंसक प्रदर्शन में 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि नेपाल में इस हिंसक प्रदर्शन की शुरूआत नेपाल की केपी ओली सरकार द्वारा फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X जैसे 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने से हुई।
नेपाल में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा है बैन
क्यों किया गया बैन?
बता दें कि नेपाल सरकार ने हाल ही में 26 ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद से बीते शुक्रवार यानी 5 सितंबर से ही फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) जैसी बड़ी सोशल मीडिया साइट्स देश में बंद हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर IT मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के कारण इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। नेपाल की IT मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इन सोशल मीडिया कंपनियों को रिजस्ट्रेशन के लिए 28 अगस्त से सात दिन का समय दिया गया था।
19 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा
नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में मौजूदा हालात को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालात बिगड़ने के बाद नेपाली सेना को राजधानी काठमांडू में तैनात किया गया। सेना के जवानों ने नए बानेश्वोर में संसद परिसर के आसपास के रास्तों पर कंट्रोल कर लिया है।
इससे पहले, काठमांडू में 'जेन जी' के बैनर तले स्कूली छात्रों समेत हजारों युवा संसद भवन के सामने इकट्ठा हुए और प्रतिबंध को तुरंत हटाने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवाओं का प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा।
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता विनोद घिमिरे ने कहा कि काठमांडू के विभिन्न हिस्सों में रैली के दौरान हिंसक झड़पों में 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि पूर्वी नेपाल के सुनसरी जिले में पुलिस की गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की भी मौत हो गई। ये प्रदर्शन पोखरा, बुटवल, भैरहवा, भरतपुर, इटाहरी और दामक जैसे क्षेत्रों में भी हुए। नेपाली कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि गठबंधन सरकार में नेपाली कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले गृह मंत्री लेखक ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।