Get App

Ganesh Visarjan: 35 लाख में बिका ये स्पेशल लड्डू, तीन दशक पुरानी परंपरा में लगी ऐतिहासिक बोली

Ganesh Visarjan : 1994 से शुरू हुई बालापुर लड्डू की नीलामी में हर साल नए विजेता सामने आते रहे हैं और समय के साथ इसकी बोली लगातार बढ़ती गई है। यह नीलामी सिर्फ मिठाई बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि हैदराबाद के बालापुर इलाके से निकलने वाले विशाल गणेश विसर्जन जुलूस की शुरुआत का प्रतीक भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:05 PM
Ganesh Visarjan: 35 लाख में बिका ये स्पेशल लड्डू, तीन दशक पुरानी परंपरा में लगी ऐतिहासिक बोली
हैदराबाद के मशहूर बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी इस बार नए रिकॉर्ड पर पहुंची।

हैदराबाद के मशहूर बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी इस बार नए रिकॉर्ड पर पहुंची। शहर की इस परंपरा में इस साल लड्डू 35 लाख रुपये में नीलाम हुआ। सबसे ऊंची बोली कर्मनघाट के लिंगाला दशरथ गौड़ ने लगाई। इस नीलामी में कुल 38 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पिछले साल यह लड्डू कोलानु शंकर रेड्डी ने 30.01 लाख रुपये में खरीदा था। इस बार कीमत करीब 5 लाख रुपये और बढ़ गई।

1990 में चली आ रही है ये परंपरा

नीलामी जीतने के बाद लिंगाला दशरथ गौड़ को आयोजन समिति ने सम्मानित किया। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, "बालापुर लड्डू के प्रति मेरी आस्था बहुत गहरी है। पिछले छह साल से इसे जीतने की कोशिश कर रहा था, और आखिरकार मेरी मनोकामना पूरी हुई। मैं बेहद प्रसन्न हूं।" बालापुर लड्डू की नीलामी अब हैदराबाद में गणेश चतुर्थी का एक बड़ा आकर्षण बन चुकी है। 1990 के दशक में जहां इसकी बोली केवल कुछ सौ रुपये से शुरू होती थी, वहीं आज यह लाखों तक पहुंच गई है। यह परंपरा अब श्रद्धा के साथ-साथ प्रतिष्ठा का प्रतीक भी बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें