Get App

अजय देवगन ने 'धमाल 4' के रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट, इस खास तरीके से दिखाई स्टारकास्ट की झलक

Dhamaal 4 Release Date: अजय देवगन ने पोस्ट कर फिल्म की रिलीज के साथ-साथ स्टार कास्ट के बारे में भी खुलासा किया है। अगले साल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कौन-कौन है इस फिल्म में और अगले साल कब रिलीज होगी ये फिल्म

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:12 PM
अजय देवगन ने 'धमाल 4' के रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट, इस खास तरीके से दिखाई स्टारकास्ट की झलक
अजय देवगन ने अपने पोस्ट में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी के कैरेक्टर के पोस्टर शेयर किए

Dhamaal 4 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर 'धमाल 4' के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। एक्टर ने बताया की फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अजय ने इंस्टाग्राम पर मजेदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज के साथ-साथ स्टार कास्ट के बारे में भी खुलासा किया है। अगले साल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

अजय देवगन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आज की ब्रेकिंग न्यूज, आपके लिए गैंग लेकर आया है, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल...और दिमाग!" अगले साल ईद 2026 के मौके पर 'धमाल 4' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट

अजय देवगन ने अपने पोस्ट में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी के कैरेक्टर के पोस्टर शेयर किए है। पोस्टर्स पर मजेदार कैप्शन भी लिखे गए थे। एक पोस्टर पर लिखा था, "अजय की आंखें देखकर ही लगता है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। अरशद कहानी की खामियों में उलझे हैं, जबकि बाकी क्रू शूट खत्म होने का जश्न मना रहा है।" वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा था, "शूटिंग पूरी हुई और रितेश हांफ रहे हैं।" इसके अलावा उन्होंने रवि किशन, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि दिनेश आनंद के पोस्टर भी शेयर किए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें