खंडवा जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों एक बेहद खतरनाक और घातक सांप, रसैल वाईपर, लोगों के लिए चिंता और भय का कारण बन गया है। ये सांप केवल अपने नाम से ही नहीं, बल्कि अपने बेहद शक्तिशाली जहर और अप्रत्याशित हमले के लिए भी जाना जाता है। गांवों, खेतों और अब घरों के आस-पास भी इसकी मौजूदगी दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके काटने पर इंसान की जान मिनटों में खतरे में पड़ सकती है। रसैल वाईपर का शरीर मोटा और भारी होता है, लंबाई लगभग 3 से 4 फीट तक होती है, और इसकी त्वचा पर सुनहरे, भूरे और काले रंग के गोल-गोल निशान साफ दिखाई देते हैं।