सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' शो शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर दिन घर के अंदर काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। कभी शो में टास्क को लेकर हंगामा हो जाता है तो कभी खाने को लेकर लड़ाई होती है। वहीं आज शो के दूसरे हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कई घरवालों से सख्ती से सवाल-जवाब करते नजर आएंगे। फैंस शो में वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान ने फरहाना भट्ट को घरवालों से किए गए बर्ताव पर फटकार लगाई।