Russia Fresh Attack Kyiv: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से एक बार फिर हमला किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद कीव के पेचेर्स्की जिले में एक प्रशासनिक इमारत की छत पर आग लग गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत से घना धुआं उठता हुआ देखा गया। इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नवजात भी शामिल है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।