Asia Cup Hockey 2025 Final: भारत और साउथ कोरिया के बीच मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत ने सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में चीन को 7-0 से हराकर फाइलन में अपनी जगह बनाई। वहीं साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें इससे पहले दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में आमने-सामने हुई थीं, जहां मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ था। ये चौथा मौका है जब फाइनल में भारत और साउथ कोरिया खिताब के लिए भिड़ेंगे।