Get App

Mohammed Shami: 'फिट होते तो टीम में होते...' आमने-सामने आए मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर! टीम में ना सेलेक्ट होने पर दिया जवाब

Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम में वापसी होने की उम्मीद थी। लेकिन टीम में उनको नहीं चुना गया। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 7:22 PM
Mohammed Shami: 'फिट होते तो टीम में होते...' आमने-सामने आए मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर! टीम में ना सेलेक्ट होने पर दिया जवाब
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पर अपनी सफाई दी है

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम में वापसी होने की उम्मीद थी। लेकिन टीम में उनको नहीं चुना गया। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में नौ मुकाबले खेले, लेकिन चोट लगने के कारण बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा। तीन महीने के ब्रेक के बाद शमी ने दलीप ट्रॉफी में वापसी की और 34 ओवर में एक विकेट लिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने जाने पर शमी ने सवाल उठाया था। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पर अपनी सफाई दी है।

शमी ने क्या कहा

हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, “सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर मेरी फिटनेस में समस्या होती, तो मैं बंगाल के लिए नहीं खेलता। मुझे नहीं लगता कि इस पर कुछ कहकर कोई विवाद खड़ा करने की जरूरत है। अगर मैं चार दिन का रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकता हूं, तो 50 ओवरों का क्रिकेट भी आसानी से खेल सकता हूं।”

अगरकर ने क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें