भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम में वापसी होने की उम्मीद थी। लेकिन टीम में उनको नहीं चुना गया। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में नौ मुकाबले खेले, लेकिन चोट लगने के कारण बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा। तीन महीने के ब्रेक के बाद शमी ने दलीप ट्रॉफी में वापसी की और 34 ओवर में एक विकेट लिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने जाने पर शमी ने सवाल उठाया था। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पर अपनी सफाई दी है।
