IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। भारत की टीम मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा से कप्तान छीनकर शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
