Get App

IND vs AUS: वनडे कप्तानी छिनने के बाद पहली बार साथ दिखे रोहित-गंभीर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 5:12 PM
IND vs AUS: वनडे कप्तानी छिनने के बाद पहली बार साथ दिखे रोहित-गंभीर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शेयर किए गए क्लिप में रोहित शर्मा नेट्स में शानदार लय में नजर आ रहे हैं

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। भारत की टीम मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा से कप्तान छीनकर शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा के नेट्स पर जाने से पहले उनकी और गौतम गंभीर की बातचीत की एक छोटी-सी झलक दिखाई गई है। हालांकि वीडियो कुछ सेकंड का ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही हैं।

नेट्स में शानदार लय में दिखे रोहित

शेयर किए गए क्लिप में रोहित शर्मा नेट्स में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा कई महीनों बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर उतरने से पहले उनके पास अभ्यास करने के लिए सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेट्स पर उतरने से पहले रोहित और कोच गौतम गंभीर ने मैदान के बाहर लंबी बातचीत की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें