Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाज फंसया है। हाल ही में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि एक समय उन्हें पैसों के लिए संघर्ष करना पड़ा था। आज वे सफलता और आरामदायक जीवन का आनंद ले रहे हैं, लेकिन आज भी वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे वो महंगी चीजों पर खर्च करने के बाद अपराधबोध महसूस करते हैं।
वरुण ने कहा कि उनकी मिडिल-क्लास परवरिश ने उन्हें पैसों की अहमियत समझाई है। ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा पैसों के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल हुई है।”
वरुण ने शेयर किया ये किस्सा
वरुण चक्रवर्ती ने एक महंगी घड़ी खरीदने का किस्सा शेयर करते हुए बताया, "जब भी मैं 30-40 लाख रुपये की कोई चीज खरीदने के बारे में सोचता हूं, तो मन में अपराधबोध होता है, क्योंकि इतनी रकम किसी परिवार की दो या तीन पीढ़ियों की जिंदगी बदल सकती है।" वरुण ने आगे बताया, "मैंने करीब तीन लाख रुपये की एक घड़ी खरीदी थी, लेकिन उसे खरीदने के बाद मुझे अंदर से बहुत बुरा महसूस हुआ। मुझे पता है कि कुछ लोग ज्यादा महंगी चीजें खरीदते है।"
अपने दोस्तों को लेकर वरुण ने क्या कहा
वरुण आज भी अपने बचपन के दोस्तों से मिलते हैं, जिनमें से कुछ अब भी डिलीवरी ब्वॉय जैसे काम करते हैं। वरुण चक्रवर्ती ने कहा, "देखिए, जिन लोगों के साथ मैं बड़ा हुआ हूं, उनमें से कुछ आज भी खाना पहुंचा रहे हैं और ये सब काम कर रहे हैं। मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं ऐसा कुछ पहनकर उनसे मिलने जाऊं। मुझे बस यही लगता है कि मैं उनका अनादर कर रहा हूं। यह मेरी अपनी बात है, मैं किसी और को जज नहीं कर रहा।"
'इनवेस्टमेंट के नाम पर एफडी पता था'
वरुण चक्रवर्ती ने कहा, "मुझे इनवेस्टमेंट के बारे में सिर्फ एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) तक ही जानकारी थी, यही मेरी मिडिल-क्लास सोच थी। मैं जानता हूं कि पैसा बहुत ताकतवर होता है और जब कोई चीज इतनी शक्तिशाली हो, तो उसका सही इस्तेमाल करना जरूरी है। मेरा मानना है कि पैसे का असली मूल्य अपनी लाइफस्टाइल बदलने में नहीं, बल्कि किसी और की जिंदगी बेहतर बनाने में है, यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है”