Get App

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, अब NPS और UPS में इक्विटी निवेश का मिला ऑप्शन

केंद्र सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत कर्मचारियों को ज्यादा निवेश ऑप्शन दे रही है। अब सरकारी कर्मचारी LC75 यानी लाइफसाइकिल फंड 75 और BLC बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड जैसे निवेश ऑप्शन में से चुन सकें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 2:33 PM
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, अब NPS और UPS में इक्विटी निवेश का मिला ऑप्शन
केंद्र सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत कर्मचारियों को ज्यादा निवेश ऑप्शन दे रही है।

केंद्र सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत कर्मचारियों को ज्यादा निवेश ऑप्शन दे रही है। अब सरकारी कर्मचारी LC75 यानी लाइफसाइकिल फंड 75 और BLC बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड जैसे निवेश ऑप्शन में से चुन सकेंगे। इससे कर्मचारियों को निवेश करने में फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी और वह इक्विटी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। साथ ही लिमिट भी तय कर सकते हैं।

क्या है LC75 और BLC विकल्प

LC75 फंड में निवेशक अपनी पेंशन अमाउंट का 75% तक इक्विटी फंड्स में लगा सकते हैं। इससे उन्हें शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न पाने का मौका मिलता है। वहीं, BLC यानी बैलेंस्ड लाइफ साइकिल में निवेश इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स और सरकारी प्रतिभूतियों में संतुलित तरीके से किया जाता है। इससे जोखिम कम होता है और स्थिर रिटर्न मिलता है।

जैसे-जैसे निवेशक की उम्र बढ़ती है, इक्विटी निवेश अपने आप घटता जाता है। उदाहरण के लिए 55 साल की उम्र तक LC75 में इक्विटी 15% और BLC में 35% रह जाती है। इससे रिटायरमेंट के करीब आने पर बड़े बाजार उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें