केंद्र सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत कर्मचारियों को ज्यादा निवेश ऑप्शन दे रही है। अब सरकारी कर्मचारी LC75 यानी लाइफसाइकिल फंड 75 और BLC बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड जैसे निवेश ऑप्शन में से चुन सकेंगे। इससे कर्मचारियों को निवेश करने में फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी और वह इक्विटी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। साथ ही लिमिट भी तय कर सकते हैं।
