Trading Plan : इस सप्ताह ने त्यौहारी माहौल में उम्मीद और उत्साहपूर्ण भावना के साथ संवत 2082 का स्वागत किया। हालांकि, धीरे-धीरे शुरुआती तेजी धीमी पड़ गई। भू-राजनीतिक तनाव और मुनाफावसूली ने निवेशकों के जोश को कम कर दिया। रिकॉर्ड त्योहारी बिक्री ने इस मौसम में भारत में उपभोक्ता मांग में बढ़त के संकेत दिए हैं। जीएसटी कटौती और बढ़ते घरेलू खर्च असर दिखने लगा है। दूसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। सरकारी बैंक बाजार की हालिया तेजी को लीड कर रहे हैं। तेजी के अगले दौर के पहले अब बाजार में हल्के कंसोलीडेशन की संभावना दिख रही है।
