Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे सुपर-4 स्टेज में भारत ने चीन को 7-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। अब भारतीय टीम की सामना रविवार को साउथ कोरिया से होगा, जहां भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम इस मैच को जीत कर चौथी बार एशिया कप जीतने की कोशिश करेगी।
कैसा रहा भारत और चीन का मैच
सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत ने चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी। मैच में अभिषेक ने दो और दिलप्रीत, मनदीप, शिलानंद, सुखजीत और राजकुमार ने एक-एक गोल दागा। हाफ टाइम तक भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी थी। दूसरे हाफ में भारत की ओर से राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किया, जबकि अभिषेक नैन ने दो गोल दागे। वहीं तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम चीन से 5-0 से आगे रही। चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से अभिषेक ने 4 मिनट के अंदर ही 2 गोल दागे और भारत ने चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी।
फाइनल में साउथ कोरिया से होगी भिड़त
अब टीम इंडिया अपने चौथे एशिया कप और घरेलू मैदान पर दूसरे खिताब की तलाश में है। वहीं एशिया कप 2025 का चैंपियन सीधे एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेगा। भारत ने चीन के खिलाफ शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया और पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। टीम ने 7 गोल दागकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा, जबकि चीन टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
मलेशिया को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ कोरिया
वहीं साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि साउथ कोरिया दो मैच हार चुका है। दिलचस्प बात यह है कि सुपर-4 में दोनों टीमों का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। कोरिया पिछले दो बार की चैंपियन है, जिसने 2017 में भारत और 2022 में मलेशिया को फाइनल में हराया था।