Asia Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद गहरा गया है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने BCCI की मांग को सिरे से खारिज करते हुए भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए एक नई शर्त रख दी है। नकवी अब चाहते हैं कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दफ्तर आना पड़ेगा।
बीसीसीआई की मांग नकवी ने ठुकराई
दुबई में मंगलवार को एसीसी की बैठकहुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी से बार-बार एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने की मांग की। लेकिन, नकवी ने इस मांग को खारिज कर दिया। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब शुक्ला ने जोर देकर ट्रॉफी सौंपने को कहा, तो मोहसिन नकवी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है, तो उसके कप्तान को इसे लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसीसी कार्यालय आना होगा।' इस बैठक में ट्रॉफी सौंपने के मामले पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका।
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रविवार को फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को निर्णायक रूप से हराया। टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। जीत के बाद, भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
'युद्ध छेड़ने वाले देश के प्रतिनिधि से नहीं लेंगे ट्रॉफी'
रविवार रात को जीत के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सैकिया ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा था कि भारतीय टीम ने उस व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार न करने का फैसला किया है 'जो एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।' सैकिया ने नकवी द्वारा ट्रॉफी और मेडल साथ ले जाने की कार्रवाई पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विपरीत' बताते हुए कहा कि, 'हमने ACC अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के मुख्य नेताओं में से एक हैं, उनसे एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाएंगे। इसलिए, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है।'
सैकिया ने यह भी कहा कि नवंबर में दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) सम्मेलन में नकवी के इस कृत्य के खिलाफ 'गंभीर और मजबूत विरोध' दर्ज किया जाएगा और उम्मीद जताई कि ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को लौटा दी जाएगी।