Trump Adviser Navarro: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने एलॉन मस्क पर हमला बोला है। दरअसल, मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर नवारो की एक पोस्ट को 'फैक्ट-चेक' कर दिया, जिसके बाद वे भड़क गए। नवारो लगातार भारत के रूस के साथ व्यापार को निशाना बना रहे हैं। उनका आरोप है कि यह 'पूरी तरह से मुनाफा कमाने के लिए है' और इससे 'रूस की युद्ध मशीन को पैसा मिलता है।'