Get App

कौन होगा अगला फेड चीफ? ट्रंप ने हैसेट, वार्श और वालर को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना, तीनों के बारे में जानें

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने मांग की कि फेड के कामकाज की पूरी समीक्षा होनी चाहिए- चाहे वो ब्याज दरें तय करने का तरीका हो या फिर उसकी सुरक्षा व्यवस्था। आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन संभावित नाम, जन्हें बनाया जा सकता है फेडरल रिजर्व का नया चेयरमैन और साथ ही जानते हैं कि ऑनलाइन सट्टा बाजार में इन नामों में से किस पर कितना दांव लगाया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 1:04 PM
कौन होगा अगला फेड चीफ? ट्रंप ने हैसेट, वार्श और वालर को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना, तीनों के बारे में जानें
कौन होगा अगल फेड चीफ? ट्रंप ने हैसेट, वार्श और वालर को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना, तीनों के बारे में जानें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन की तलाश में हैं। वह तीन फाइनल उम्मीदवारों पर विचार कर रहे हैं, जो जेरोम पॉवेल की जगह ले सकते हैं। ट्रंप पूरे साल पॉवेल की आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ट्रंप की मांग के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती नहीं की। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट, जो नए फेडरल रिजर्व चेयर की तलाश में मदद कर रहे हैं, ने कहा कि फेड की “नीतिगत अहंकार” से कई गलत फैसले हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने मांग की कि फेड के कामकाज की पूरी समीक्षा होनी चाहिए- चाहे वो ब्याज दरें तय करने का तरीका हो या फिर उसकी सुरक्षा व्यवस्था।

आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन संभावित नाम, जन्हें बनाया जा सकता है फेडरल रिजर्व का नया चेयरमैन और साथ ही जानते हैं कि ऑनलाइन सट्टा बाजार में इन नामों में से किस पर कितना दांव लगाया जा रहा है:-

क्रिस्टोफर वॉलर, फेड गवर्नर

66 साल के क्रिस्टोफर वॉलर ट्रंप की ओर से 2020 में वॉशिंगटन में फेड के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल किए गए थे। इससे पहले वे सेंट लुईस फेड में चीफ रिसर्च इकॉनॉमिस्ट थे। फेड गवर्नर बनने के बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने फेड की स्वतंत्रता पर जोर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें