अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन की तलाश में हैं। वह तीन फाइनल उम्मीदवारों पर विचार कर रहे हैं, जो जेरोम पॉवेल की जगह ले सकते हैं। ट्रंप पूरे साल पॉवेल की आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ट्रंप की मांग के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती नहीं की। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट, जो नए फेडरल रिजर्व चेयर की तलाश में मदद कर रहे हैं, ने कहा कि फेड की “नीतिगत अहंकार” से कई गलत फैसले हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने मांग की कि फेड के कामकाज की पूरी समीक्षा होनी चाहिए- चाहे वो ब्याज दरें तय करने का तरीका हो या फिर उसकी सुरक्षा व्यवस्था।