नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि सरकार सोशल मीडिया पर लगाया गया बैन हटाए और देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करे। पिछले हफ्ते नेपाल ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर पाबंदी लगा दी थी, क्योंकि वे तय समय सीमा में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाईं। आज ये प्रदर्शन हिंसक हो गया, सड़कों पर उतरे युवा संसद भवन के भीतर तक घुस गए और सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए गोलियां भी चलाईं।