Get App

प्रमोटर ने ₹600 करोड़ में बेची 8% हिस्सेदारी, 1 साल में गिरकर आधा हुआ स्टॉक

Voltamp Transformers में प्रमोटर कुंजल पटेल ने 600 करोड़ रुपये में 7.8% हिस्सेदारी बेची है। यह स्टॉक एक साल में गिर आधा हो चुका है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:23 PM
प्रमोटर ने ₹600 करोड़ में बेची 8% हिस्सेदारी, 1 साल में गिरकर आधा हुआ स्टॉक
Voltamp का शेयर 3.53 प्रतिशत गिरकर 7,503 रुपये पर बंद हुआ।

Voltamp Promoter Stake Sale: प्रमोटर कुंजल पटेल ने 9 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए Voltamp Transformers में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 600 करोड़ रुपये में बेच दी।

लेन-देन के बाद कंपनी का शेयर 3.53 प्रतिशत गिरकर 7,503 रुपये पर बंद हुआ, जो इस साल 9 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। शेयर ने एनएसई पर बोलिंजर बैंड के निचले स्तर को तोड़ा, जिससे लगातार चौथे सत्र में डाउनट्रेंड जारी रहा।

किस भाव पर हुई डील

कुंजल ललितकुमार पटेल ने कुल 7,88,686 इक्विटी शेयर (7.8% हिस्सेदारी) 7,605.91 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे, जिनकी कुल कीमत 599.86 करोड़ रुपये रही। CNBC-Awaaz ने 8 सितंबर को रिपोर्ट किया था कि प्रमोटर 7.88 लाख शेयर तक ब्लॉक डील्स के जरिए बेच सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें