Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। पहले इंग्लैड दौरा फिर एशिया कप में उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने से हर कोई हैरान था। वहीं अब श्रेयस अय्यर को भारत ए का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है। ये दोनों टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर और दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर तक होगा।