Get App

'पैर ने काम करना कर दिया था बंद...', श्रेयस अय्यर को मार गया था लकवा, खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने बताया कि, साल 2023 किसी चुनौती से कम नहीं था। अय्यर ने कहा, 'मैं किस दर्द से गुजरा हूं ये कोई नहीं समझ सकता। मेरा एक पांव पूरी तरह से चलना बंद हो गया था, मुझे एक पांव में लकवा मार गया था।'

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:21 PM
'पैर ने काम करना कर दिया था बंद...', श्रेयस अय्यर को मार गया था लकवा, खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
श्रेयस अय्यर ने अपनी इंजरी को एक बड़ा खुलासा किया है

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। पहले इंग्लैड दौरा फिर एशिया कप में उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने से हर कोई हैरान था। वहीं अब श्रेयस अय्यर को भारत ए का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है। ये दोनों टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर और दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर तक होगा।

वहीं इन सब के बीच हाल ही श्रेयस अय्यर ने अपनी इंजरी को एक बड़ा खुलासा किया है, ये इंजरी उनको साल 2023 में लगी थी। साल 2023 का विश्व कप खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर को पीठ में गंभीर चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उनके एक पैर में “लकवा” जैसा असर हो गया था। साल 2023 के बाद अय्यर चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे थे।

अपनी इंजरी पर अय्यर ने क्या कहा

श्रेयस अय्यर ने जीक्यू इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "कोई भी उस दर्द को नहीं समझ सकता जिससे मैं गुजरा। मेरा एक पैर पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था। रीढ़ की सर्जरी के बाद पीठ में रॉड लगाकर तो काम चल सकता है, लेकिन मेरी नस का टूटना बेहद खतरनाक था। दर्द इतना भयानक था कि मेरे छोटे से पैर के अंगूठे तक पहुंच गया था। वह एक्सपीरिएंस बहुत डरावना था।" अय्यर ने आगे कहा, "लोग एथलीटों को अक्सर रोबोट समझते हैं, जिन्हें हर मैच में अच्छा खेलना ही है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि पर्दे के पीछे क्या-क्या चल रहा होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें