Get App

Urban Company IPO: 10 सितंबर से खुलेगा आईपीओ, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹853 करोड़

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 सितंबर से खुलेगा। कंपनी ने एंकर बुक से 853 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें बड़े विदेशी और घरेलू निवेशकों ने पैसा लगाया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:39 PM
Urban Company IPO: 10 सितंबर से खुलेगा आईपीओ, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹853 करोड़
गुरुग्राम की अर्बन कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपये है।

Urban Company IPO: ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी को आईपीओ से पहले ही बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने 9 सितंबर को एंकर बुक से 853.87 करोड़ रुपये जुटा लिए, यानी आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही संस्थागत निवेशकों से अच्छी डिमांड देखने को मिली।

1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ प्लान

अर्बन कंपनी कुल 1,900 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसमें से 472 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से आएंगे। वहीं, Accel India, Elevation Capital, VY Capital, Bessemer India और Internet Fund जैसे मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

प्राइस बैंड और IPO का शेड्यूल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें