Get App

Groww IPO: जल्द आएगा ₹6000-7000 करोड़ का आईपीओ, जानिए कब होगा प्राइस बैंड का ऐलान

Groww IPO: भारत का सबसे बड़ा वेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म Groww ₹6,000-7,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है। जानिए प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट का ऐलान कब होगा और कंपनी किन चुनौतियों का सामना कर रही है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:35 PM
Groww IPO: जल्द आएगा ₹6000-7000 करोड़ का आईपीओ, जानिए कब होगा प्राइस बैंड का ऐलान
Groww की नींव 2016 में ललित केश्रे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ने रखी थी।

Groww IPO: भारत के सबसे बड़े वेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म Groww ने ₹6,000-7,000 करोड़ के शुरुआती इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए आवेदन किया है। अगर यह आईपीओ सफल होता है, तो Groww देश के सबसे प्रॉफिटेबल लिस्टेड स्टार्टअप्स में शामिल हो सकता है।

कंपनी ₹1,060 करोड़ की नई पूंजी जुटाने की योजना भी बना रही है। वहीं, ₹5,000-6,000 करोड़ का हिस्सा मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचा जाएगा। 16 सितंबर को सेबी में दायर किए गए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, फाउंडर का इरादा सिर्फ 0.07 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का है।

प्राइस बैंड और लिस्टिंग अपडेट

बेंगलुरु स्थित ब्रोकरेज कंपनी Groww अगले महीने यानी अक्टूबर के मध्य तक IPO का प्राइस बैंड तय कर सकती है। इसका इरादा नवंबर में लिस्ट होने का है। शुरुआती निवेशक Peak XV, Y Combinator, Ribbit Capital और Tiger Global इस आईपीओ में अपने शेयर बेच सकते हैं। फाउंडर की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी पर लिस्टिंग के बाद 1.5 साल तक लॉक-इन लागू रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें