WeWork India IPO Listing: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और खुदरा निवेशकों और हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए आरक्षित हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया था। इसके आईपीओ के तहत ₹648 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹646.50 और NSE पर ₹650.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कुछ खास लिस्टिंग गेन (WeWork India Listing Gain) नहीं मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की थोड़ी ही देर में झटका लगा, जब शेयर टूट गए। ₹649.45 के इंट्रा-डे हाई तक जाने के बाद टूटकर BSE पर यह ₹615.00 (WeWork India Share Price) पर आ गया।