Global Market : गिफ्ट में 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। एशियाई बाजारो में नरमी देखने को मिल रही है। वहीं ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले US INDICES छोटी रेंज रहे। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की नजर US फेड के फैसले पर है। आज US फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है। जेफरीज ने कहा कि अमेरिकी बाजार बहुत ज्यादा ओवरवैल्यूड है।