Get App

Jindal Power को Jaiprakash Associates की खरीद के लिए CCI से मिली मंजूरी, शेयर 5% उछला

Jaiprakash Associates Share: जिंदल पावर के अलावा, CCI ने जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद के लिए पीएनसी इंफ्राटेक, अदाणी समूह और डालमिया भारत के प्रपोजल्स को भी मंजूरी दे दी है। समूह द्वारा ऋणों के भुगतान में चूक के बाद इसे दिवालियेपन की कार्यवाही में ले जाया गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:55 AM
Jindal Power को Jaiprakash Associates की खरीद के लिए CCI से मिली मंजूरी, शेयर 5% उछला
Jaiprakash Associates के लेनदार 57,185 करोड़ रुपये का भारी-भरकम दावा कर रहे हैं।

जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) के शेयरों में 1 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 4.75 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 3.09 रुपये पर खुली। दरअसल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिंदल पावर की ओर से जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। लेकिन यह खरीद तभी हो सकेगी जब जिंदल पावर कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए चल रही दिवाला कार्यवाही में बोली जीत जाए।

जिंदल पावर के अलावा, CCI ने जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद के लिए पीएनसी इंफ्राटेक, अदाणी समूह और डालमिया भारत के प्रपोजल्स को भी मंजूरी दे दी है। JAL को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल, इलाहाबाद बेंच के 3 जून, 2024 के आदेश के माध्यम से कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CERP) में शामिल किया गया था। समूह द्वारा कर्ज के भुगतान में चूक के बाद इसे दिवालियेपन की कार्यवाही में ले जाया गया। लेनदार 57,185 करोड़ रुपये का भारी-भरकम दावा कर रहे हैं।

Jain Resource Recycling IPO Listing: रिसाइक्लिंग कंपनी की अच्छी शुरुआत, शेयर 14% मुनाफे में लिस्ट

इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड (IBC) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक नए फैसले के तहत किसी कंपनी के लिए रिजॉल्यूशन प्लान सौंपने के लिए CCI से मंजूरी अनिवार्य है। IBC के तहत समाधान प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी की लेनदारों की समिति (CoC) द्वारा समाधान योजना पर मतदान से पहले एंटिटी को CoC की मंजूरी लेनी होगी। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की CoC अभी भी प्राप्त रिजॉल्यूशन प्लांस का रिव्यू कर रही है और मतदान तय समय पर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें