Stock market :अच्छी क्रेडिट पॉलिसी ने बाजार में जोश भर दिया है। आज अक्टूबर सीरीज की दमदार शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट चढ़कर 24800 के करीब दिख रहा है। वहीं, 700 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक है। नवरात्रि और GST कटौती के दम पर सितंबर में गाड़ियां जमकर बिकी हैं। M&M, HYUNDAI MOTOR और ESCORTS ने अनुमान से कहीं ज्यादा सेल्स दर्ज की है। अच्छे मॉनसून से ट्रैक्टर बिक्री 49% तक बढ़ी है। इधर डीमर्जर से पहले 4% से ज्यादा उछाल के साथ टाटा मोटर्स वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है।