Get App

Facebook new features: फेसबुक लाया नया इंटरएक्टिव फीचर, फैंस और क्रिएटर्स का कनेक्शन होगा और मजबूत

Facebook new features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार फेसबुक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो क्रिएटर्स और उनके फैंस के बीच मजबूत कनेक्शन बना सके।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 10:17 AM
Facebook new features: फेसबुक लाया नया इंटरएक्टिव फीचर, फैंस और क्रिएटर्स का कनेक्शन होगा और मजबूत
फेसबुक लाया नया इंटरएक्टिव फीचर, फैंस और क्रिएटर्स का कनेक्शन होगा और मजबूत

Facebook new features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार फेसबुक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो क्रिएटर्स और उनके फैंस के बीच मजबूत कनेक्शन बना सके। इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में फैन चैलेंजेज और पर्सनलाइज्ड टॉप फैन बैज जैसे दो नए टूल्स लॉन्च किए हैं। इनका मकसद है, फैंस की भागीदारी को बढ़ाना और सबसे सक्रिय समर्थकों को विशेष पहचान दिलाना।

फॉलोअर्स के लिए आया नया प्लेटफॉर्म

फैन चैलेंजेज फीचर के जरिए अब क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को किसी खास थीम या टॉपिक पर कंटेंट बनाने और शेयर करने के लिए चैलेंज दे सकते हैं। जैसे- कविता, फोटो, वीडियो या कोई भी क्रिएटिव वर्क। फॉलोअर्स किसी भी पोस्ट पर दिए गए #चैलेंज हैशटैग पर क्लिक करके इस एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं।

हर चैलेंज के लिए एक अलग होमपेज भी तैयार किया जाएगा, जहां लीडरबोर्ड पर सबसे ज्यादा रिएक्शन पाने वाले एंट्रीज दिखाई देंगी। यह पेज फैंस को दूसरे सबमिशन देखने और क्रिएटर को अपनी कम्युनिटी से सीधे जुड़ने का मौका देगा। फेसबुक के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में ही 15 लाख से ज्यादा एंट्रीज सबमिट की गई हैं जिन पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर क्रिएटर्स के लिए ब्रांड प्रमोशन, कैंपेन लॉन्च और एंगेजमेंट बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका साबित होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें