कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला सबसे बड़ा खतरा है।” इस पर बीजेपी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता एक बार फिर विदेशी दौरे के दौरान देश को बांटने और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ये बयान कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत में कई धर्म, परंपराएं, भाषाएं और विचार हैं। लोकतंत्र ही वो तरीका है, जिससे हर किसी को अपनी बात रखने का मौका मिलता है। लेकिन इस समय हमारे लोकतंत्र पर सीधे-सीधे हमला किया जा रहा है।”