SBI Securities के एनालिस्ट्स ने इस आईपीओ की कुछ प्रमुख खासियतों को लेकर सिफारिश की है। इन खासियतों में शामिल हैं- कंपनी का टाटा समूह की कंपनी होना, डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट ऑफरिंग्स, ओम्नी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल, स्थिर एसेट क्वालिटी और डायवर्सिफाई लायबिलिटी प्रोफाइल के साथ हाई क्रेडिट रेटिंग। अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी को लेकर टाटा कैपिटल ने कहा है कि वह प्रोडक्ट्स की पेशकश को बढ़ाकर और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करके ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। कंपनी टॉप टैलेंट्स को आकर्षित कर रही है, उन्हें अपने साथ बरकरार रख रही है। साथ ही उधारी लागत को ऑप्टिमाइज करने के लिए क्रेडिट रेटिंग और डायवर्सिफाइड लायबिलिटी मिक्स को मेंटेन किए हुए है। खासियतों के साथ-साथ एनालिस्ट्स ने टाटा कैपिटल को लेकर एसेट क्वालिटी रिस्क, असुरक्षित कर्ज में जोखिम, लिक्विडिटी रिस्क सहित प्रमुख जोखिमों का भी जिक्र किया है।