Get App

Tata Capital IPO: 6 अक्टूबर से इंतजार खत्म, क्या लगाने चाहिए पैसे? जानें 10 बड़ी बातें

Tata Capital IPO: कंपनी नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल प्राप्त भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इन जरूरतों में उधार देना भी शामिल है। टाटा कैपिटल को अप्रैल-जून जून 2025 तिमाही में 1040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 3:46 PM
Tata Capital IPO: 6 अक्टूबर से इंतजार खत्म, क्या लगाने चाहिए पैसे? जानें 10 बड़ी बातें
Tata Capital IPO में 8 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे।

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल के पब्लिक इश्यू के लिए इंतजार सोमवार, 6 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है। टाटा कैपिटल के कुल ग्रॉस लोन जून 2025 तक 233,400 करोड़ रुपये के थे। कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड NBFC होने का दावा करती है। इसका फोकस रिटेल और SME कस्टमर्स पर है। आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी कुछ अहम बातें...

इश्यू का साइज

Tata Capital का मकसद अपने IPO से 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाने का है।

प्राइस बैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें