Credit Cards

IPOs This Week: 6 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 5 नए IPO, 24 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए खुल रहे IPO में से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। वहीं नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। LG Electronics India 11607.01 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। Tata Capital IPO 15511.87 करोड़ रुपये का है

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
WeWork India Management IPO 3 अक्टूबर को खुला था।

6 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए पब्लिक इश्यू में पैसे लगाने का मौका रहेगा। नए सप्ताह में खुल रहे IPO में Tata Capital और LG Electronics India भी शामिल हैं। इन दोनों IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। इसके साथ ही WeWork India IPO समेत पहले से खुले 4 पब्लिक इश्यू में भी पैसे लगाए जा सकेंगे। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 24 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल में...

नए खुल रहे IPO

Tata Capital IPO: 15511.87 करोड़ रुपये का इश्यू 6 अक्टूबर को खुल रहा है और 8 अक्टूबर को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 46 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को BSE, NSE पर हो सकती है।


LG Electronics India IPO: कंपनी 11607.01 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। यह 7 अक्टूबर को खुलेगा। क्लोजिंग 9 अक्टूबर को होगी। इसमें 1080-1140 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में निवेश किया जा सकेगा। लॉट साइज 13 शेयर है। कंपनी की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 अक्टूबर को हो सकती है।

Anantam Highways Trust InvIT IPO: यह 7 अक्टूबर को खुलेगा और 9 अक्टूबर को बंद होगा। लक्ष्य 400 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 98-100 रुपये प्रति शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद यूनिट BSE, NSE पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकती हैं।

Mittal Sections IPO: यह 7 अक्टूबर को ओपन होगा। इश्यू का साइज 52.91 करोड़ रुपये है। इसमें 136-143 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयरों के लॉट में 9 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। शेयरों के BSE SME पर 14 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Rubicon Research IPO: यह 1377.50 करोड़ रुपये का है। 9 अक्टूबर को खुलेगा और 13 अक्टूबर को बंद होगा। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 461-485 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 30 शेयर है।

Tata Capital IPO: 135 एंकर इनवेस्टर्स से आए ₹4642 करोड़, LIC का सबसे ज्यादा निवेश; 6 अक्टूबर से इस भाव पर ओपनिंग

पहले से खुले IPO

DSM Fresh Foods IPO: 59.06 करोड़ रुपये का इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 6 अक्टूबर को क्लोज होगा। यह अभी तक 94 प्रतिशत भरा है। प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। DSM Fresh Foods की लिस्टिंग BSE SME पर 9 अक्टूबर को लिस्ट हो सकती है।

Greenleaf Envirotech IPO: 21.90 करोड़ रुपये का इश्यू 30 सितंबर को खुला था और 6 अक्टूबर को बंद होगा। अभी तक इसे 30 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। IPO प्राइस 136 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी की लिस्टिंग NSE SME पर 9 अक्टूबर को हो सकती है।

Shlokka Dyes IPO: यह भी 30 सितंबर को खुला था और 6 अक्टूबर को बंद होगा। अभी तक यह महज 2 प्रतिशत भरा है। कंपनी 63.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। Shlokka Dyes के शेयर BSE SME पर 9 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

WeWork India Management IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में यह इश्यू 3 अक्टूबर को ओपन हुआ। अभी तक 4 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 615-648 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 23 शेयर है। कंपनी BSE, NSE पर 10 अक्टूबर को लिस्ट होगी।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में 6 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Pace Digitek लिस्ट होने वाली है। इसी दिन BSE SME पर Bhavik Enterprises, Ameenji Rubber, M P K Steels, Rukmani Devi Garg Agro Impex और KVS Castings अपनी शुरुआत करेगी। इसी दिन NSE SME पर Manas Polymers के शेयर लिस्ट होंगे। 7 अक्टूबर को BSE, NSE पर Fabtech Technologies और Glottis के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। इसी दिन BSE SME पर Dhillon Freight Carrier, Om Metallogic, Sodhani Capital और NSE SME पर Suba Hotels, Vijaypd Ceutical की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

8 अक्टूबर को BSE, NSE पर Om Freight Forwarders, Advance Agrolife की लिस्टिंग होगी। BSE SME पर Chiraharit, Sunsky Logistics, Infinity Infoway, Valplast Technologies और Zelio E-Mobility के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं NSE SME पर Munish Forge और B.A.G.Convergence लिस्ट होंगी। 9 अक्टूबर को BSE SME पर DSM Fresh Foods अपनी शुरुआत करेगी।

LensKart के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, कंपनी इश्यू में 2150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।