सुबह का वक्त हो और नाश्ते में गरमा-गरम ऑमलेट या उबला अंडा मिल जाए, तो दिन की शुरुआत ही एनर्जेटिक लगती है। अंडा न सिर्फ स्वाद में शानदार होता है, बल्कि इसमें मौजूद प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स शरीर को ताकत भी देते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इसे अपने ब्रेकफास्ट का अहम हिस्सा बनाते हैं। ऑफिस जाने वाले हों या जिम करने वाले हर किसी के लिए अंडा एक परफेक्ट फूड माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोज कितने अंडे खाना सेहत के लिए सही है? अक्सर लोग ये मान लेते हैं कि जितना ज्यादा अंडा खाओगे, उतना अच्छा रहेगा, जबकि ऐसा जरूरी नहीं।