Get App

मिनटों में तैयार! कच्चे पपीते की Tutti Frutti से बढ़ाएं त्योहारों की मिठास

Tutti Frutti Sweet Recipe: त्योहारों का मौसम है और घर में मीठे की खुशबू चारों ओर फैल रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बाजार की रंग-बिरंगी टूटी-फ्रूटी में कितने केमिकल होते हैं? अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे और परिवार स्वस्थ और खुश रहें, तो जानिए कैसे घर पर बनाएं स्वादिष्ट, हेल्दी और रंगीन टूटी-फ्रूटी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 5:08 PM
मिनटों में तैयार! कच्चे पपीते की Tutti Frutti से बढ़ाएं त्योहारों की मिठास
Tutti Frutti Sweet Recipe: घर पर बनी टूटी-फ्रूटी में किसी तरह का केमिकल नहीं होता।

त्योहारों का मौसम आते ही घरों में मिठाइयों की खुशबू फैल जाती है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की मीठी क्रेविंग बढ़ जाती हैं। ऐसे में बाजार से खरीदी गई रंग-बिरंगी टूटी-फ्रूटी का रुझान आम है, लेकिन उनमें अक्सर केमिकल और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होते। अगर आप चाहते हैं कि आपका त्योहार हेल्दी, स्वादिष्ट और मजेदार हो, तो घर पर ही टूटी-फ्रूटी बनाना एक बेहतरीन विकल्प है। घर पर बनने वाली टूटी-फ्रूटी पूरी तरह से प्राकृतिक होती है और इसे आप कच्चे पपीते से आसानी से तैयार कर सकते हैं।

पपीते के छोटे-छोटे टुकड़ों को उबालकर मीठी चाशनी में पकाने और उसमें अलग-अलग रंग मिलाने से ये देखने में आकर्षक और खाने में स्वादिष्ट बन जाती है। इस तरह आप बच्चों और परिवार को केमिकल फ्री, टेस्टी और रंगीन स्वीट ट्रीट दे सकते हैं

Step 1: पपीते की तैयारी

सबसे पहले कच्चे पपीते को छीलकर छोटे-छोटे चौकोर टुकड़ों में काट लें। इन्हें पानी से अच्छे से धोएं। इसके बाद उबालने के लिए एक बर्तन में पानी डालकर पपीते के टुकड़े 10–12 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें। इससे पपीते हल्के नरम हो जाएंगे और चाशनी में अच्छे से रंग सोख पाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें