त्योहारों का मौसम आते ही घरों में मिठाइयों की खुशबू फैल जाती है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की मीठी क्रेविंग बढ़ जाती हैं। ऐसे में बाजार से खरीदी गई रंग-बिरंगी टूटी-फ्रूटी का रुझान आम है, लेकिन उनमें अक्सर केमिकल और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होते। अगर आप चाहते हैं कि आपका त्योहार हेल्दी, स्वादिष्ट और मजेदार हो, तो घर पर ही टूटी-फ्रूटी बनाना एक बेहतरीन विकल्प है। घर पर बनने वाली टूटी-फ्रूटी पूरी तरह से प्राकृतिक होती है और इसे आप कच्चे पपीते से आसानी से तैयार कर सकते हैं।