आजकल लगभग 10 में से 8 लोग बालों के झड़ने, टूटने और असमय सफेद होने जैसी समस्याओं से परेशान हैं। महंगे शैम्पू, तेल या हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी अक्सर कोई असर नहीं दिखता। तनाव, अनहेल्दी खानपान, नींद की कमी, लाइफस्टाइल में गड़बड़ी, स्कैल्प की सफाई न करना और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है। इसके चलते हेयर फॉल, डैंड्रफ, ग्रोथ रुकना और असमय सफेद बाल जैसी समस्याएं सामने आती हैं।