दीवाली के करीब आते ही हर घर में साफ-सफाई की पूरी तैयारी शुरू हो जाती है। लोग पूरे घर की झाड़ू-पोंछा करते हैं, रंग-बिरंगे कपड़े लगाते हैं और घर को सजाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अक्सर बाथरूम की टाइल्स पर जमी गंदगी, दाग और पानी के धब्बे साफ करना सबसे कठिन काम साबित होता है। कई लोग इसका जिम्मा टालते हैं या महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर भरोसा कर बैठते हैं, लेकिन इसका असर ज्यादा दिन तक नहीं रहता। समय पर बाथरूम की टाइल्स की सफाई न करने से ये फीकी दिखने लगती हैं और बाथरूम पूरी तरह साफ-सुथरा नहीं लगता।