प्याज काटना रसोई की सबसे आम और रोजमर्रा की आदत है। लेकिन जैसे ही आप प्याज काटते हैं, आंखों से अचानक आंसू बहने लगते हैं। ऐसा लगता है जैसे प्याज जानबूझकर हमें रुला रहा हो, लेकिन सच में ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण छुपा है। प्याज अपने आप को नुकसान और कीड़ों से बचाने के लिए एक खास केमिकल मैकेनिज्म इस्तेमाल करता है। जब प्याज के सेल्स टूटते हैं, तो उनमें मौजूद एंजाइम्स एक्टिव हो जाते हैं और एक गैस बनाते हैं, जिसे वैज्ञानिक भाषा में सिन-प्रोपेनेथियल एस-ऑक्साइड कहते हैं।