कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार को यह साफ करना चाहिए कि रूस, जो कभी भारत का सबसे भरोसेमंद रणनीतिक सहयोगी था, उसने नई दिल्ली की अपीलों को नजरअंदाज कर पाकिस्तान के चीन में बने JF-17 लड़ाकू विमानों के बेड़े के लिए एडवांस RD-93MA इंजनों की सप्लाई क्यों की है।