UK Attack: उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित एक यहूदी धर्म स्थल के बाहर गुरुवार (2 अक्टूबर) को हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हमले में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। अज्ञात शख्स ने चाकू से वार करने के बाद लोगों को गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी है। 'द गार्जियन' ने ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) के एक बयान के हवाले से बताया कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस अधिकारियों को गुरुवार सुबह 9.31 बजे क्रम्पसॉल के मिडलटन रोड स्थित प्रार्थना स्थल में एक आम नागरिक ने बुलाया था।